एक परिचय :
श्री नवनीत सिंह जी पेशे से एक डॉक्टर हैं और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। आपने राज कॉमिक्स, तुलसी कॉमिक्स और अन्य कॉमिक्स के पात्रों को लेकर कई चित्रकथाएं बनाई हैं। इस पेज पर पाठकों को नवनीत जी की इन्ही चित्रकथाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
वर्तमान में श्री नवनीत जी ड्रीम कॉमिक्स की आगामी कॉमिक्स का आर्टवर्क बना रहे हैं।इसके अतिरिक्त आपने राज कॉमिक्स के लिए "तांत्रिक बांकेलाल" की पटकथा और संवाद लिखे हैं, साथ ही आर्टवर्क भी बनाया है।
आप सभी कॉमिक्स प्रेमियों से आशा करता हूँ कि आप सब नवनीत जी की कॉमिक्स को भी वही प्रेम और सम्मान देंगे जो मेरी कॉमिक्स को देते हैं।
धन्यवाद !!
सर्व सब्जीनायक |
Thanxs a ton.
ReplyDeleteNice... Thanks
ReplyDelete